Friday, May 30, 2014

गलतफहमियां

हम चुप रहे और गलतफहमियां बढती गयी

उसने वो भी सुना जो हमने कभी कहा ही नहीं..

Thursday, May 29, 2014

दस्तक

मुद्दतों बाद ये दस्तक कैसी,

जरूर कोई मतलबी होगा।

Wednesday, May 28, 2014

उम्र लम्बी है

दुश्मनों के खेमे में चल रही थी मेरे क़त्ल की साज़िश

मैं पहुँची तो वो बोले "यार तेरी उम्र लम्बी है "

-प्रज्ञा महेता

Monday, May 26, 2014

दर्द

ढूंढ ही लेता है मुझे किसी न किसी बहाने से,

दर्द वाकिफ हो गया है मेरे हर ठिकाने से।

Sunday, May 25, 2014

कमबख्त दिल

कमबख्त इस दिल को हारने की आदत हो गयी है!

वरना हमने जहाँ भी दिमाग लगाया फ़तेह ही पाई है!!

Saturday, May 24, 2014

नफ़रत

तुम्हारी नफ़रत पर भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने ,

सोचो मुहब्बत करते तो हम क्या करते ...

रंजिशें

फ़ुर्सतें मिले जब भी, रंजिशें भुला देना, 

कौन जाने, सांसों की मोहलतें कहाँ तक है..

Monday, May 19, 2014

ऐ बुरे वक्त

ऐ बुरे वक्त जरा अदब से पेश आ,

क्यूंकि वक्त नहीं लगता वक्त बदलने में...

Thursday, May 15, 2014

ज़िन्दगी

ज़िन्दगी रही तो करते रहेंगे याद तुम्हे,

भूल जाए तो समझना खुदा ने याद कर लिया...

बेवफाई

मुझे गम नहीं तेरी बेवफाई का

मैं परेशां अपनी वफ़ा से हूँ ...

Wednesday, May 7, 2014

ज़िन्दगी इम्तेहान लेती है

सुना है ज़िन्दगी इम्तेहान लेती है फराज,

पर यहाँ तो इम्तेहनों ने ज़िन्दगी लेली !!

अंजाम बुरा होता है.

हम तो आगाज ऐ मोहब्बत में ही लुट गए फराज,

और लोग कहते है अंजाम बुरा होता है.!!

शौक ऐ मुहब्बत

अजीब लोग बसते है तेरे शहर में मोहसिन,

शौक ऐ मुहब्बत भी रखते है और याद भी नहीं किया करते !!

गुज़र गया है ज़माना

फिर आज अश्क से आँखों में क्यों है आये हुए ,

गुज़र गया है ज़माना तुझे भुलाये हुए !

उम्र भर नहीं आया

तमाम उम्र उसी के इंतज़ार में गुजारी फराज,

मेरा ख्याल जिसे उम्र भर नहीं आया !!

शौक-ऐ-सफ़र

है शौक-ऐ-सफ़र ऐसा के एक मुद्दत से हमने 

मंजिल भी नहीं पायी, और रास्ता भी नहीं बदला!!

उन्हें गुरूर आ गया


कसूर नहीं इस में कुछ भी उनका फ़राज़,

हमारी चाहत ही इतनी थी के उन्हें गुरूर आ गया !!