Wednesday, November 26, 2014

यादों का जहर

बड़ा अजीब सा जहर था उसकी यादों का,
सारी उम्र गुजर गयी मरते - मरते

दिल में जगह

दूरियों का गम नहीं,
गर फासले दिल में न हों,

नज़दीकियां बेकार हैं,
गर दिल में जगह न हो...!

Tuesday, November 25, 2014

Perfect person

"Don't Lose a True Person In Search of a Perfect Person"

Because Perfection is A Fantasy,
But Truth is always A Reality...

Maturing

Maturing is realizing how many things don't require your comment.
Gm

नींदे गिरवी हैं..

तमाम नींदे गिरवी हैं उस के पास....!!
ज़रा सी मुहब्बत ली थी जिससे..

आखरी पन्ना

मैं उस किताब का आखरी पन्ना था..
मैं न होता तो कहानी ख़त्म न होती...

Saturday, November 22, 2014

समझ नहीं आये..

उर्दू की किताब थे तुम.…
पसंद तो आये,
पर समझ में नहीं आये..

कौन सा इत्र है जनाब।

उनके नाम का एक ख़त
कमीज़ की जेब में रख कर चले
जो क़रीब से गुज़रा पूछता है
ये कौन सा इत्र है जनाब।

Tuesday, November 18, 2014

इश्क का इतवार

अपनी यादों से कहो,
इक दिन की छुट्टी दें मुझे,

इश्क के हिस्से में भी,
इतवार होना चाहिये !

ज़िन्दगी गुज़र जाए

आओ कभी यूँ भी मेरे पास,
कि आने में लम्हा और,
जाने में ज़िन्दगी गुज़र जाए |

Monday, November 17, 2014

लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद हैं

शिकायत क्या करू,
ये किस्मत की बात हैं..

आज तेरी सोच में भी मैं नहीं,
आैर मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद हैं..

Thursday, November 13, 2014

कुछ पल थे....

उसके लिए वो ज़िंदगी के कुछ पल थे.....

मेरे लिए वो कुछ पल ही ज़िंदगी थे....

Thursday, November 6, 2014

तीर कितने थे

अपने लफ़्ज़ों पर ग़ौर कर के बता ..

लफ्ज़ कितने थे, तीर कितने थे !!

ज़िन्दगी

इत्तेफाकन मिल जाते हो जब तुम राह में कभी;
यूँ लगता है करीब से ज़िन्दगी जा रही हो जैसे!!

Wednesday, November 5, 2014

कमबख्त मोहब्बत

हाल तो पुंछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी..

ज़ब ज़ब सुनी हें कमबख्त मोहब्बत ही हुई हें..

Tuesday, November 4, 2014

वक़्त तो लगेगा...

भुला देंगे उन्हें ज़रा सब्र तो कीजिये !
उनकी तरह बेवफा होने मे वक़्त तो लगेगा...!!!